Alien Bodies in Mexican Congress
मैक्सिको संसद में 2 एलियन के ढांचों की प्रदर्शनी
कहा जाता है कि इन ढांचों को पेरू के कूस्को में खुदाई के दौरान साल 2017 में प्राप्त किया गया था.
दावा ये है कि ये ढांचे इंसानों के नहीं हैं और 1000 साल पुराने हैं.
इन लाशों का शरीर सामान्य से छोटा है और इनके हाथों में तीन उंगलियां हैं.
ये इंसानों जैसे बिलकुल नहीं लगते.
कुछ वैज्ञानिकों ने इसे झूठ करार दिया है.
लेकिन फिर भी इसे मैक्सिको के कॉंग्रेस के हॉल में आम जनता के देखने के लिए रखा गया है.
प्रसिद्ध जर्नलिस्ट और यूफोलॉजिस्ट जेमी मौसन ने इस प्रदर्शनी का आयोजन किया है और वो कह रहे हैं कि उनका दावा बिलकुल सही है.
थित तौर पर एक जांच के दौरान अभी भी इन ढांचों के डीएनए सैंपलों में 30 प्रतिशत से अधिक भाग की जेनिटिक संरचना जांचकर्ताओं की समझ से बाहर है.
अभी फ़िलहाल जांच जारी है. हो सकता है जल्द ही कोई आश्चर्यजनक समाचार सुनने को मिले.